Back

दैनिक भास्कर समूह द्वारा शब्द भास्कर खुला मंच ने हिन्दी दिवस पर नवोदित रचनाकारों के काव्य पाठ का आयोजन किया।
विचक्षण जैन विद्यापीठ के विधार्थियों ने इसमें बढ चढकर हिस्सा लिया। रायपुर के टाउन हॉल में पर्व डागा, ध्वज डागा, वीरम जैन, मौक्ष पारख,अनमोल जैन,साक्षी बरलोटा, स्नेहा जैन,गितिका जैन एंव भिलाई में देशना कांकरिया ने शंकराचार्य टैकनीकल कैम्प जुनवानी में अपनी प्रस्तुति दी। आयोजन समूह द्वारा रचनाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।, संस्था के पदाधिकारियों, शैक्षणिक विभाग ने विधार्थियों की दी गई प्रस्तुति की मुक्तकंठ से सराहना की।