Back

विचक्षण जैन विद्यापीठ में गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर्नल ई जे जयकनन, सेना के पूर्व वितरण अधिकारी ने किया।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्था की प्राचार्या श्रीमती नंदिनी चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे। अबेकस में शामिल छात्र -छात्राओ, नवाणु की यात्रा कर आयीआठवी की छात्रा खुशी जैन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शैक्षणिक निदेशक डॉ वीरेंद्र नाहर, संस्था के कोषाध्यक्ष राजेश सावनसुखा, ट्रस्टी सम्पत झाबक, इंजिनियर राजेंद्र जैन, सुनील गोलछा विशेष रुप से उपस्थित थे।