समाजिक सेवा तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत विचक्षण जैन विद्यापीठ, रायपुर के कक्षा – 7वीं और 8वीं के छात्र-छात्राएं विद्यापीठ की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती अंजू सिंग के निर्देशन में दुर्ग जिले के परसदा ग्राम में गए। तथा रैली एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा ग्रामीण रहवासियों को स्वछता तथा सद्भावना का सन्देश दिया। विद्यापीठ के बच्चो द्वारा गलियों तथा सड़को की सफाई भी की गई |
विद्यापीठ के कुछ बच्चो द्वारा शासकीय हाई स्कूल, परसदा के छात्र-छात्राओं के साथ मैत्री भावना प्रदर्शित करते हुए उनके साथ संवाद किया तथा शासकीय विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं को देखा |
नगर पालिका की पार्षद महोदया ने बच्चो को सम्बोधित किया तथा विद्यापीठ के प्रयासों की सराहना की | सम्पूर्ण कार्यक्रम में विद्यापीठ के निर्देशक श्री. वी. के. नाहर बच्चो के साथ रहें।