विचक्षण जैन विद्यापीठ के वर्ष सन् 2020 -2021 के नये शैक्षणिक सत्र की स्कूल मार्गदर्शिका का विमोचन अध्यात्म योगी परम पूज्य श्री महेन्द्र सागर जी , युवा मनीषी परम पूज्य श्री मनीष सागर जी महाराज साहब आदि ठाणा की पावन निश्रा में प्रज्ञायतन सभागार में राजनांदगांव के सुश्रावक श्री धुलचंद जी दुग्गड ने किया। इस अवसर पर शैक्षणिक निदेशक डॉ वीरेंद्र नाहर, प्राचार्या श्रीमती नंदिनी चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
I just could not depart your web site before suggesting that I extremely enjoyed the standard info a person supply in your visitors? Is going to be again incessantly in order to check out new posts.