विचक्षण जैन विद्यापीठ के द्वारा निकट ग्राम परसदा हाई स्कूल में मंगलवार को गणित की पढ़ाई संस्था के श्री दिलीप सर ने करायी।
विदित हो कि परसदा हाई स्कूल को विचक्षण जैन विद्यापीठ के द्वारा गोद लिया गया है। इसके पूर्व संस्था के ही श्री अंकुश जैन ने गणित की व श्रीमती अंजू सिंह ने सोशल साइंस की पढ़ाई करायी थी।
उक्त संस्था के खेलप्रिय विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने खेल शिक्षक भी समय समय पर भेजें जायेंगे।
उक्त जानकारी संस्था की प्राचार्या श्रीमती नंदिनी चतुर्वेदी ने दी।
I really like your writing style, wonderful information, thanks for posting :D. “The superfluous is very necessary.” by Francois Marie Arouet Voltaire.