विचक्षण जैन विद्यापीठ के विधार्थियों को जूडो कराटे जीत कुंडों प्रतियोगिता में मिला मैडल।
रायपुर के जे एन पांडेय विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विचक्षण जैन विद्यापीठ के नौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिनमें आठ छात्राएं व एक छात्र शामिल हैं।
सत्रह वर्ष आयु वाली प्रतियोगिता में मिली रांका व मौली लूनावत को (19 वर्ष) प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उन्हें स्वर्ण पदक, मेघा बैद (17 वर्ष) को दितीय वर्ष को रजत पदक एंव तनुश्री पारख (19 वर्ष) को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की टीम का नेतृत्व संस्था के खेल प्रमुख अरुण मिश्रा एवं खेल शिक्षिका ज्योति सेनानी ने किया।
इस उपलब्धि पर संस्था के शैक्षणिक निदेशक डॉ वीरेंद्र नाहर, अध्यक्ष श्री सुरेश जी कांकरिया, महामंत्री सी ए श्री प्रकाश चंद जी मालू, संस्था की प्राचार्या श्रीमती नंदिनी चतुर्वेदी सहित वीजेवी परिवार ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी है।
Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as though you relied on the video to make your point. You definitely know what youre talking about, why waste your intelligence on just posting videos to your site when you could be giving us something enlightening to read?
I think this site holds some really good information for everyone. “Dealing with network executives is like being nibbled to death by ducks.” by Eric Sevareid.