विचक्षण जैन विद्यापीठ के कक्षा-एक से चार के विद्यार्थियों ने आज कैवल्यधाम तीर्थ की यात्रा की।
प्रात:नौ बजे विचक्षण जैन विद्यापीठ परिसर से कैवल्यधाम के सभी मंदिरों का दर्शन कर स्तुति, चैत्य वंदन किया। सभी विद्यार्थी गण संस्था की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती नंदिनी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पद्मा बंडी,कुत्रिका देशपांडे, सुमन रानी वैष्णव,प्रीति शर्मा, अनुराधा चटर्जी के साथ कैवल्यधाम पहूंचे। तत्पश्चात सभी जिनदत्त सूरीश्वर जी दादाबाड़ी पहूंच कर दर्शन लाभ लिया व गुरु वंदन ,एंव इकतीसे का पाठ किया ।
विचक्षण जैन विद्यापीठ के विधार्थियों ने कैवल्यधाम तीर्थ की यात्रा की
Posted on by jainvidya
0