वन्य प्राणी सप्ताह के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन वन विभाग कालोनी पंडरी रायपुर में सम्पन्न हुआ। विचक्षण जैन विद्यापीठ के आठ विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
दो चरणों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के अन्तर्गत कक्षा नवमीं एवं दसवीं में गीतिका जैन व राशि जैन ने अपनी चित्रकला का प्रर्दशन किया। कक्षा छठवीं से आठवीं में चेलना जैन, यशी गोलछा, परी जैन, भूमिका लूनिया, साक्षी बरलोटा व ऋषभ जैन ने अपनी चित्रकारी उकेरी। संस्था के आर्ट्स एंड क्राफ्ट के शिक्षक नीलकंठ अमबाड़े ने बच्चों को मार्गदर्शित किया।
I see something really special in this site.