राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय ६५ वें खेलकूद प्रतियोगिता में विचक्षण जैन विद्यापीठ की दो छात्राओं मौली व मिली(कक्षा- नवमी) ने भोपाल में क्रमशः रजत व कांस्य पदक जीत कर संस्था सहित छत्तीसगढ़ को भी गौरवान्वित किया है। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि से संस्था के विद्यार्थियों सहित समस्त पदाधिकारियों व स्टाफ ने मौली लूनावत ,मिली रांका को बधाई दी है।
भोपाल के शारदा विहार विद्या भारती स्कूल में दिनांक २४-१२-२०१९ से २७-१२-२०१९ तक आयोजित उक्त प्रतियोगिता में संस्था के खेल प्रशिक्षक अरुण मिश्रा के मार्गदर्शन में जीत, कुंडों, मार्शल आर्ट व मिनी गोल्फ में दोनों छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल किया।
उल्लेखनीय है कि विचक्षण जैन विद्यापीठ के विधार्थियों ने इस वर्ष विकासखंड स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर अनेक खेल विधाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता के नये आयाम तय किये व पुरस्कृत हुए हैं।
You have brought up a very excellent points, appreciate it for the post.