विचक्षण जैन विद्यापीठ के दो विद्यार्थियों ने कबीरधाम जिले में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। संस्था के कक्षा नौवीं के दर्शन बरड़िया व श्रेयांस चोपड़ा सत्रह वर्ष व उन्नीस वर्ष वर्ग स्तरीय उक्त प्रतियोगिता में दुर्ग जिले की टीम में शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता में श्रेयांस चोपड़ा को रजत पदक विजेता घोषित किया गया।
Hello! I could have sworn I’ve been to this website before but after reading through some of the post I realized it’s new to me. Nonetheless, I’m definitely glad I found it and I’ll be bookmarking and checking back often!