रायन इंटरनेशनल स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में विचक्षण जैन विद्यापीठ की कक्षा 6वीं की छात्रा जिनिषा लूनावत ने चार से बारह वर्ष के बच्चों की दो किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में अपना विशेष स्थान बनाकर संस्था को गौरवान्वित किया।
आयोजन संस्था के पदाधिकारियों ने जिनिषा को
“सर्टीफिकेट आफ मेरिट” से सम्मानित किया। उक्त छात्रा ने रायपुर के मरीन ड्राइव से दौड़ लगायी थी। इसके साथ संस्था के आठ विद्यार्थी भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।
Really enjoyed this post, is there any way I can receive an update sent in an email every time you make a new update?