शिक्षा के साथ- साथ संस्कारों को जागृत करने वाली अंचल की संस्था “विचक्षण जैन विद्यापीठ के कक्षा-9 के विद्यार्थियों ने रायपुर के श्याम नगर स्थित लायन्स वृद्धाश्रम पहुंच कर वृद्धजनों के साथ काफी समय व्यतीत किया।
स्कूली बच्चों को अपने बीच पाकर वृद्धजनों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। बच्चों की जिज्ञासा पर वृद्धजनों ने अपनी दिनचर्या से भी अवगत कराया। बच्चों से संवाद के बीच कई क्षण ऐसे भी आये जब बच्चे और बुजुर्ग दोनों खिलखिला उठे।
विचक्षण जैन विद्यापीठ के समस्त कर्मचारियों की ओर से संस्था के प्रबन्धक अरविंद मेहर को संस्थागत कार्यों के संपादन के लिए ” चार हजार तीन सौ रुपए ” की राशि भी सहयोग के रुप में प्रदान की गयी| इस यात्रा का संयोजन संस्था की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती अंजू सिंह ने किया।
Enjoyed looking through this, very good stuff, regards. “What the United States does best is to understand itself. What it does worst is understand others.” by Carlos Fuentes.