विचक्षण जैन विद्यापीठ द्वारा 1 दिसंबर 2019 को देश के तीस स्थानों पर “अखिल भारतीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया था।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था की राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक श्री महेश कोठारी व संस्था के पीआरओ संजय चोपड़ा ने संयुक्त रूप से आगे बताया कि – अध्यात्म योगी परम पूज्य श्री महेन्द्र सागर जी महाराज साहब, युवा मनीषी परम पूज्य श्री मनीष सागर जी महाराज साहब की प्रेरणा से कक्षा पांच से आठ तक के जैन विद्यार्थियों के लिए जूनियर व सीनियर स्तर पर परीक्षा हुई।
परीक्षा का पहला चरण स्थानीय चयनित सेंटरों पर एक दिसंबर को आयोजित किया गया। परीक्षा का द्वितीय चरण आगामी 12 जनवरी 2020 को कुम्हारी स्थित विचक्षण जैन विद्यापीठ के मुख्य भवन में होगा।
तीस सेंटरों में अकलकुआ, अहिवारा, बालाघाट, भाटापारा, भिलाई-३, भोपाल, बिलासपुर, चंन्द्रपुर, धमतरी, डौंडीलोहारा, दुर्ग, गोंदिया, इंदौर, कोरबा, कांकेर, कवर्धा, खरियार रोड, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नगरी, नागपुर, राजनांदगांव, सम्बलपुर (कांकेर), यवतमाल, वन्याविहीर, वणी एंव राजधानी रायपुर में शैलेन्द्र नगर, देवेन्द्र नगर व गुढ़ियारी के कार्यकर्ताओं का परस्पर सहयोग लिया गया है।
Hello my friend! I wish to say that this post is amazing, great written and include almost all significant infos. I would like to look extra posts like this .