विचक्षण जैन विद्यापीठ द्वारा एक दिसंबर को देश के तीस स्थानों पर “अखिल भारतीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता”का आयोजन किया गया है।
उकताशय की जानकारी देते हुए संस्था की राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक श्री महेश कोठारी व संस्था के पीआरओ संजय चोपड़ा ने संयुक्त रूप से आगे बताया कि – अध्यात्म योगी परम पूज्य श्री महेन्द्र सागर जी महाराज साहब,युवा मनीषी परम पूज्य श्री मनीष सागर जी महाराज साहब की प्रेरणा से कक्षा पांच से आठ तक के जैन विद्यार्थियों के लिए जूनियर व सीनियर स्तर पर परीक्षा होगी।
परीक्षा प्रात: नौ बजकर तीस मिनट पर प्रारंभ होगी एंव परीक्षा की अवधि एक घंटे निर्धारित की गई है। परीक्षा का पहला चरण स्थानीय चयनित सेंटरों पर एक दिसंबर को होगा। परीक्षा का द्वितीय चरण आगामी बारह जनवरी २०२० को कुम्हारी विचक्षण जैन विद्यापीठ के मुख्य भवन में होगा।
तीस सेंटरों में अकलकुआ,अहिवारा, बालाघाट, भाटापारा,भिलाई-३, भोपाल, बिलासपुर, चंन्द्रपुर, धमतरी, डौंडीलोहारा, दुर्ग, गोंदिया, इंदौर, कोरबा, कांकेर, कवर्धा,खरियार रोड, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नगरी, नागपुर, राजनांदगांव, सम्बलपुर (कांकेर) ,यवतमाल,वानियाविहीर,वणी एंव राजधानी रायपुर में शैलेन्द्र नगर, देवेन्द्र नगर,व गुढियारी सेंटर होगा उक्त आयोजन में सभी चयनित सेंटरों के कार्यकर्ताओं का परस्पर सहयोग लिया गया है।
अखिल भारतीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रविवार को,विचक्षण जैन विद्यापीठ का आयोजन
Posted on by jainvidya
0